जौरा शहर के सतीश हलवाई की दुकान के पास कपड़ा व्यापारी का सेंथरी के लोगों से हुआ विवाद तीन लोगों को आई गंभीर चोट। जानकारी के अनुसार बता दें कि सेंथरी गांव के रहने वाले बघेल समाज के लोगों ने थाने पर उपस्थित होकर बताया कि कपड़ा व्यापारी ने उनके ऊपर धारदार हथियार से बार किया जिससे उनके तीन लोगों को आई गंभीर चोट पहुंचे थाने में शिकायत करने।