पुलिस ने आरोपियों के पास से स्विफ्ट डिजायर कार, 2 अवैध तमंचे, 3 जिंदा कारतूस, 6000 रुपये नकद और 3 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। आरोपियों ने चैटिंग एप पर दोस्ती कर एक युवक को केनाल रोड पर बुलाया। युवक अपने एक साथी के साथ वहां पहुंचा। आरोपी स्विफ्ट डिजायर कार में बिठाकर लूट की घटना की। जानकारी शुक्रवार शाम 4 बजे सीओ पटियाली ने दी।