शान्तिनाथ जैन मंदिर मे बड़ी धूम धाम से 24 वे तीर्थंकर महावीर स्वामी का जन्म मनाया गया अध्यक्ष अनिल बाबेल ने बताया जन्म से पूर्व 14 स्वपनो की बोली - मुनीम जी की बोली अक्षय बाबेल,माला जड़ाने,झूला झूलाने की, चवर झूलाने, पालना झुलाने,हाथी, सिंह,कुम्भ कलश,शिर समुन्द्र, रत्नो की,पदम सरोवर, पुष्प माला, आदि की बोली लगाई गई।