कन्नौज जिले के कस्बा खडनी में छिबरामऊ विधूना मार्ग पर आर्यावर्त ग्रामीण बैक के पास बने पंडाल में हो रहे नौवें गणेश महोत्सव में हो रही शिव पुराण की कथा में आज छठवें दिन व्यास राम जी महाराज ने गणेश भगवान के जन्म की कथा प्रशंग सुनाते हुए गणेश जी के बाल्यावस्था पर प्रकाश डालते हुए बताया कि माता पार्वती से शंकर भगवान मिलने पहुंचे तो गणेश जी दरवाजे से लौटा देते है