खबर आज खबर आज 12 सितंबर दोपहर 12:30 बजे की है जहां दतरेंगी में जैतखाम हटाने वाले मामले को लेकर गांव में दोनो समाजो में अब तनाव का माहौल पैदा हो गया है। वही बिसौहा बांधे ने कहा की जैतखाम नही हटाऊंगा चाहे जो भी हो जाए,यह मामला तहसील कार्यालय में भी चला गया है। साथ ही आज गांव में बैठक भी होने वाली है,जिसमे एसडीएम दीपक निकुंज की उपस्थित होंगे यह जानकारी मिला है।