पेटरवार बीज भंडार समेत अन्य स्थानों में संदिग्ध आतंकी दानिश को लेकर गुरुवार को दिल्ली पुलिस स्पेशल टीम पहुचे।समय लगभग साढ़े बारह बजे मिली जानकारी में बताया गया कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल गुरुवार को संदिग्ध आतंकी असहर दानिश को जांच के सिलसिले में बोकारो लेकर पहुंची। दानिश को हाल ही में रांची के तबरेज लॉज से गिरफ्तार किया गया था।