रफीगंज रेलवे स्टेशन के पोल संख्या 506 / 7 एवं 9 के बीच ट्रेन की चपेट में आने से एक किशोरी की मौत हो गई। मृतिका के उम्र लगभग 16 वर्ष आंकी जा रही है। मृतिका की पहचान संवाद प्रेषण गुरुवार संध्या 7.30 तक नहीं हो पाई थी। वह उजाला एवं ब्लू रंग का टॉप एवं काला रंग का लेकिज पहनी हुई है। रेलवे पुलिस कागजी प्रक्रिया में लगी हुई थी।