लखीमपुर खीरी के पढुआ थाना क्षेत्र के ग्राम सुजानपुर निवासी रामकली ने अपने पति रामबली की हत्या कर शव गायब करने का गांव के ही दो वाचरों नवी और सुनील पर लगाया है। वही पीड़िता रामकली ने आज सोमवार को शाम करीब 4:00 पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र सौंपते हुये कार्यवाही की मांग की है।