उप तहसील मुख्यालय लखनपुर के गांव विजयपुरा और नगला धरसौनी में अलगरजी का नगला, बयाना की तरफ बने बांध की पाल कटने से बड़ी समस्या खड़ी हो गई। पाल कटने से खेतों में खड़ी फसलें जलमग्न होकर खराब हो गईं। वहीं धीरे-धीरे पानी का बहाव गांव की आबादी की तरफ बढ़ रहा है, जिससे ग्रामीणों में चिंता का माहौल है।