पुलिस थाना रठांजना की टीम ने नशे के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 180 किलो 360 ग्राम अफीम डोडाचूरा जब्त किया। परिवहन में प्रयुक्त महिंद्रा एक्सयूवी कार भी जब्त कर ली गई। जब्त माल की अनुमानित कीमत लगभग 27 लाख रुपये आंकी गई है। जिला पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबत सिंह के निर्देशन में कई गई।