गोला वन रेंज की बंगाली कॉलोनी में बाघ ने दो मजदूरों पर किया हमला, दोनों खेत में कर रहे थे खेत का काम, ग्रामीणों ने बचाया। तहसील गोला के वन रेंज गोला की बंगाली कॉलोनी में बाघ ने दो मजदूरों पर हमला कर दिया। घटना आज रविवार सुबह लगभग 9:00 बजे की है। दोनों मजदूर धान के खेत में निकाई कर रहे थे। पहला हमला ताजपुर बंगाली कॉलोनी बसलीपुर के शुभराती खान पर हुआ। बाघ ने