जिला परिषद योजना से बेलदौर प्रखंड अंतर्गत कुर्बन पंचायत के गेन्हारसन मोड़ से पूरब कचरा भवन के निकट एवं सकरोहर पंचायत के रांकी बासा चौक के निकट यात्री शेड का निर्माण करवाया जा रहा है। जिला परिषद से निर्मित होने वाला यात्री शेड लिंटर कार्य पूरा होने के पहले ही ध्वस्त हो गया। इससे निर्माण कार्य के गुणवत्ता पर प्रश्न चिन्ह खड़ा हो रहा है। जानकारी के मुताबिक