झंडूता विधानसभा क्षेत्र की घराण पंचायत में शनिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में झंडूता के विधायक जीतराम कटवाल ने बतौर मुख्य अतिथि उपस्थिति दर्ज करवाई। उन्होंने झंडूता विधानसभा क्षेत्र की सात पंचायतों (बड़गांव गलू, कोसरियां, कुलज्यार, नघ्यार, घराण, सनीहरा और भड़ोलीकलां के लगभग 80 लाभार्थ को पत्र दिए।