सर कब आएंगे आप जमाबंदी का सुधार करना तथा परिमार्जन करना है .जी हां यह आवाज बैरिया अंचल के ग्रामीणों का है जो अंचलाधिकारी के इंतजार में कई दिनों से अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं और साहब कुछ पता ही नहीं चलता है अंचल क्षेत्र के बैजुआ गोबराही मसान ढाब,पखनाहा डुमरिया फुलियाखाड,बथना लौकरिया आदि पंचायत से आए हुए ग्रामीणों का कहना है की।