हरदा के छीपाबड़ थाना क्षेत्र के ग्राम कमताड़ी में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। मुंबई से राशन लेने आए 19 वर्षीय शुभम निमोरे की करंट लगने से मौत हो गई। घटना 19 जून की है।परिवार ने बिजली कंपनी के लाइनमैन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मंगलवार को शुभम की मां शांति बाई, पिता और तीन बहनें अपने इकलौते बेटे की तस्वीर लेकर जनसुनवाई में पहुंचे।