कन्नौज शहर के मोहल्ला ठकुराना में श्री गणेश महोत्सव के दौरान रविवार को राधा अष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने राधारानी का स्वरूप बनाकर बच्ची को सजाया और झांकी मनाई। मनमोहक और आकर्षित झांकी ने मौजूद लोगों को मन मोह लिया। इस अवसर पर राधारानी के ऊपर श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा भी की और भक्तिगीतों की धुन पर थिरके भी।