झुंझुनू की सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल दरगाह कमरुद्दीन शाह के सालाना उर्स के मौके पर गुरुवार को सुबह 11:बजे मुख्य फातिहा खानी का आयोजन हुआ जिसमें हजारों की संख्या में फातिहा खानी में हजारों लोग शामिल हुए फातेहा खानी के बाद दूर दराज से आए मशहूर कव्वालों ने कलाम पेश किया दरगाह में चद्दर भी चढ़ाई पूरे प्रदेश से आए जायरीनो ने देश में अमनो चेन की दुआएं मांगी