पीलीभीत जनपद के थाना हजारा क्षेत्र के गांव राहुल नगर मजदूर बस्ती में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। गांव शारदा नदी से सटा हुआ है और नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से पानी घरों में घुसने लगा है। ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन की मदद भी नहीं पहुचती है। गांव तक पहुंचने का मुख्य मार्ग पहले से ही जलमग्न है, जिससे राहत सामग्री या प्रशासनिक टीम नहीं पहुंच पा रही हैं।