भारत मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा 13 और 14 सितंबर यानी शनिवार और रविवार को मंडी जिला के कई स्थानों पर वर्षा, तेज हवाएं एवं आसमानी बिजली के येलो अलर्ट की चेतावनी दी गई है। इस चेतावनी को मध्यनजर रखते हुए नागरिकों, पर्यटकों से आग्रह किया जाता है कि उपरी वपहाड़ी भागों, नदी नालों व भूस्खलन वाले इलाको में जाने से परहेज रखें।