रमकंडा-मेदिनीनगर मुख्य मार्ग पर मंगलवार को दोपहर करीब 12बजे एक बड़ा सड़क हादसा हुआ।रमकंडा प्रखण्ड के बिराजपुर गांव के पास एक ही बाइक पर सवार तीन लोग अचानक सामने आए कुत्ते से बचने के प्रयास में अनियंत्रित होकर गिर पड़े। हादसे में भंडरिया प्रखंड के रोदो गांव निवासी 55 वर्षीय गोपाल लोहरा, सिंजो गांव निवासी दशरथ लोहरा और बाबूलाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।