रविवार दोपहर तीन बजे के आसपास मांडर मिशन में संतोष राशन दुकान में एक स्कूटी सवार चोर ने एक काटून मैगी चोरी करके ले गया जो सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है। यह वीडियो संतोष कुमार साहू द्वारा भेजा गया है हालांके इस मामले की सूचना पुलिस खबर लिखे जाने तक नहीं दी गई है।