मुरलीगंज थाना के पुलिस फरार अभियुक्तों के गिरफ्तारी के लिए जिले के एस पी संदीप सिंह के निर्देश पर छापामारी कर रहे थे, पुलिसिया दबाव के बाद कोल्हाय पट्टी गांव के बिहारी यादव वार्ड नंबर 8 निवासी 11 सितंबर को 3 बजे न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया, न्यायालय ने sc / st केस के फरार अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया बिहारी यादव को।