बेरमो थाना में रविवार को गिरीडीह के पूर्व सांसद रविन्द्र पांडये समेत बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विवादित नारों के खिलाफ बेरमो थाना में सामूहिक रूप से एक आवेदन दर्ज कराया है।समय लगभग तीन बजे रविन्द्र पांडये ने बताया कि 6 सितंबर को बेरमो थाना परिसर में प्रदर्शन के दौरान विवादित नारों के संबंध में निष्पक्ष जाँच एवं कार्रवाई के लिए बेरमो थाना प्रभारी को सामूहिक रूप।