दरअसल पूरा मामला जनपद बुलंदशहर के थाना अरनिया इलाके के गांव वीरपुर जरारा से सामने आया है। जहां गांव के एक झोलाछाप डॉक्टर ने पेट दर्द का इलाज कराने आई महिला को दो इंजेक्शन लगा दिए।जिसके बाद महिला की हालत बिगड़ गई महिला घर पर पहुंचने के बाद बेहोश हो गई।महिला की हालत को देख परिवार के हाथ पाव फूल गए। महिला को उपचार के लिए आनन फानन में CHC गभाना लाया गया।