लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे पर मंगलवार सुबह करीब 11 बजे पूर्वांचल ढाल के पास एक ट्रक ने बाइक सवार बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 70 वर्षीय राम सनेही करीब 50 मीटर तक सड़क पर घिसटते चले गए। इस दौरान उनका एक पैर आधा कटकर अलग हो गया, जबकि बाइक ने आग पकड़ ली।