30 वर्षीय राहुल अहिरवार निवासी नई बस्ती ने जहरीला पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश की थी। युवक को गंभीर हालत में बुधवार को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन उपचार के दौरान युवक अस्पताल से चला गया और बुधवार की शाम मालखेड़ी रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर जान दे दी। पुलिस ने गुरुवार को मृतक का पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।