फलासिया खालसा स्थित कंडा फार्म हाउस पर आज देर रात कैमरे में दो पैंथर कैद होने के बाद वन विभाग की उड़न दस्ते की टीम मौके पर पहुंची। रेंजर नेपाल सिंह ने शुक्रवार रात 10 बजे बताया कि टीम ने फार्म हाउस की बारीकी से तलाशी ली और दो पिंजरे सेट किए है। इस दौरान फार्म पर मौजूद जर्मन डॉग पर पैंथर ने झपट्टा भी मारा, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि वन विभाग की