समरीन हत्या कांड में पुलिस ने प्रेमी सहित बाल अपचारी गिरफ्तार, पुलिस ने हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर किया खुलासा,प्रेमी अपने साथी बाल अपचारी के साथ मिलकर 24 अगस्त में समरीन को किया था किडनैप, गला रेतकर हत्या के बाद शव को गन्ने के खेत में कर हुए थे फरार, शनिवार को गन्ने के खेत में थाना कुंदरकी गांव चक फाजलपुर में समरीन का मिला था शव,