अलीगढ़ में चाइनीज़ मांझा फिर से जानलेवा साबित हुआ है। शमशाद पुल पर बाइक सवार दिनेश राजपूत अपनी बेटी के साथ घर लौट रहे थे, तभी आसमान से गिरे चाइनीज मांझे में उनकी गर्दन और हाथ बुरी तरह कट गए। गंभीर हालत में उन्हें जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी गर्दन पर 14 और हाथ पर 9 टांके लगाए हैं।