सूरजगढ़ा क्षेत्र में नवरात्र को लेकर माहौल भक्ति में बना हुआ है.सोमवार को विभिन्न पूजा पंडालों, दुर्गा मंदिरों एवं घरों में मां दुर्गा के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा हो रही है. अपराह्न 5:30 बजे बड़ी दुर्गा मंदिर सूरजगढ़ा में महिलाएं मां दुर्गा की संध्या पूजन करती नजर आई. अपराह्न 7:30 बजे मंदिर परिसर से बेलभरनी की शोभायात्रा निकलेगी.