मधुपुर रेलवे अस्पताल के तत्वावधान में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी कई जानकारियाँ दी गईं। शिविर में महिला स्वास्थ्य, स्वच्छता, पोषण तथा परिवार में महिलाओं की भूमिका को लेकर विशेषज्ञों ने जानकारी साझा की। डॉक्टरों की टीम ने महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया और आवश्यक परामर्श दिया।