चंपावत टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग आज मंगलवार को पूरे दिन भर यातायात के लिए सुचारू नहीं हो सका है। राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद होने के कारण स्वाला के समीप फंसे हुए सैकड़ो लोग दिनभर सड़क के खुलने का इंतजार करते रहे। लेकिन शाम तक यातायात सुचारू नहीं हो सका है। स्वाला के स्वामी किलोमीटर 106 डेंजर जोन यात्रियों के लिए आवागमन में सिर दर्द बनकर सामने आ रहा है।