पन्ना में एक 15 वर्षीय लवकुश लोधी और उनकी मां सुनीता बाई की अचानक तबीयत खराब हो गई। दोनों को गुन्नौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें पन्ना जिला अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन, वहां इलाज के दौरान मां सुनीता बाई की दुखद मौत हो गई। वहीं, 15 साल के लवकुश की हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उसे रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।