बरोठी गांव में जमीन विवाद सुलझाने पहुंचे पंच पर ही हमला हो गया। हमले में पंच गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका इलाज डूंगरपुर जिला अस्पताल में चल रहा है।जानकारी के अनुसार बरोठी गांव में चेतन और धनराज वालजी बरंडा के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। विवाद निपटाने के लिए गांव के पांच पंच पहुंचे थे। पंचों में गांव का ही शंकरलाल भी शामिल था।