जिले में एक बड़ा सड़क हादसा टल गया। मरवाही से बिलासपुर जा रही दीप बस कंपनी की यात्री बस का स्टेरिंग अचानक फेल हो गया, जिसके कारण बस सड़क किनारे बंजारी घाट में जा घुसी। बस में सवार 30 से 35 यात्रियों की जान पर बन आई, लेकिन ड्राइवर की तत्परता और सूझबूझ से सभी सुरक्षित बच गए। घटना शनिवार शाम करीब 5 बजे केंदा के अंतिम वाले बंजारी घाट में हुई।