दतिया नगर के हाथीखाना सब्जी मंडी के सामने सब्जी खरीदते समय एक महिला के बैग को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए बैग में महिला के ₹30000 रखे हुई थी जो कि महिला बैंक से निकलकर लाई थी । महिला अपने गांव जा रही थी रास्ते में वह सब्जी खरीदने के लिए रुकी इसी बीच चोर ने हाथ साफ कर दिया. दतिया कोतवाली पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया है ।