बोकारो जिले के BSL यानी बोकारो स्टील प्लांट में झुलसे दूसरे मजदूर की मंगलवार को मौत हो गई है।28 सितंबर को बोकारो स्टील प्लांट के एसएमएस-2 में हुए हादसे में घायल ठेका मजदूर ओम प्रकाश महली की इलाज के दौरान बीजीएच में मौत हो गई। इस घटना में पहले ही एक मजदूर की जान जा चुकी है, जबकि तीसरे घायल का इलाज अभी भी जारी है।क्रेन का रोप टूटने से लगी आग में तीनों मजदूर।