जिले के अंतिम छोर में स्थित सीधी थाना क्षेत्र अंतर्गत दरैन में पति के द्वारा पत्नी को मारकर घर से बाहर निकाल देने का मामला प्रकाश ने आया है। डायल 100 पुलिस ने गुरुवार की दोपहर 3 बजे लगभग जानकारी देते हुए बताया है कि देर रात सूचना प्राप्त हुई एक महिला दरैन में सड़क पर पड़ी हुई है। सूचना और पुलिस ने मौके ओर पहुंचकर तस्दीक की और घायल महिला से पूछताछ की गई।