थाना लोधा इलाके के गांव ताजपुर रसूलपुर में शनिवार को पेड़ पर लटके मिले युवक के शव की शिनाख्त रविवार को परिजनों ने मोर्चरी पहुँच कर कर ली। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। युवक ने आत्महत्या क्यों कि इसका पता नही चल सका है। वहीं, रविवार रात 8 बजे तक परिजनों ने युवक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया था।