शुक्रवार को जिला किन्नौर के बारंग गांव में फुलायच मेले का आगाज आज हो गया है यह मेल 5 दिन तक धार्मिक आस्था के साथ मनाया जाएगा मिले की शुरुआत गांव की ऊंची पहाड़ियों से ब्रह्म कमल सहित विभिन्न दुर्बल पुष्पों को एकत्रित कर देब मंदिर तक पहुंचाने की परंपरा के साथ होती है देवदासंग की अगुवाही में आयोजित होने वाले इस मेले में ग्रामीण भारी संख्या में भाग लेते हैं।