बैरिया तहसील के दक्षिणी छोर से गुजरने वाली गंगा नदी पिछले 5 दिनों से लगातार बढाव पर हैं। शनिवार को सुबह 8 बजे गायघाट गेज पर गंगा नदी का जलस्तर 58.65 मीटर दर्ज किया गया। जबकि शुक्रवार को शाम 4 बजे गायघाट में गंगा नदी का जलस्तर 58 . 40 मीटर मापा गया था। गायघाट में गंगा नदी के जो हसता का खतरा बिंदु 57.615 मीटर है। आज गंगा नदी खतरा बिंदु से 1.0 35 मीटर ऊपर है औ