महोबा में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में हुए बड़े फर्जीवाड़े का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह के निर्देशन पर बनी टीम ने जांच के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन पर आरोप है कि बिना भूस्वामियों की सहमति के कूटरचित दस्तावेज तैयार कर विभिन्न गाटा संख्याओं पर फर्जी बीमा कराया गया और बीमा कंपनी से क्लेम वसूला गया।