सदर थाना क्षेत्र के पताही के पास छापेमारी कर पुलिस ने कल देर रात करीब 130 लीटर विदेशी शराब और भारी मात्रा बियर के साथ शराब कारोबारी की पत्नी को गिरफ्तार किया है आज रविवार को शाम करीब पांच बजे पूरे मामले की जानकारी देते हुए नगर 02 की SDPO विनीता सिन्हा ने कहा DIG और वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध की रोकथाम के लिए वाहन जांच और छापेमारी अभियान चलाया जा