शुक्रवार को मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना संसारपुर टेरेस की टीम को कल देर रात्रि गश्त के दौरान सूचना मिली कि पंजाब से आई कुछ गाड़ियां स्वां खड्ड में अवैध खनन कर रही है जिस पर पुलिस थाना प्रभारी संसारपुर टेरेस पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे तथा स्वां खड्ड में पानी के तेज बहाव को पैदल पार करते हुए दबिश दी तथा एक पोकलेन मशीन व दो टिप्पर को जप्त किया।