ग्राम गौनगुढ़ा में ग्राम समाज की खलिहान हेतु सुरक्षित भूमि पर अवैध निर्माण का मामला सामने आया है। ग्रामीण विनोद ने सोमवार दो बजे बताया कि पशुपालन के लिए बकरी शेड का निर्माण किया और पक्की दीवार बना दी। इससे ग्राम समाज की भूमि की उपयोगिता प्रभावित हो रही है। विनोद ने जिलाधिकारी महोबा को प्रार्थनापत्र देकर भूमि की जांच और अवैध निर्माण को गिरवाने की मांग की है।