सैकड़ो वर्ष पुराना लगने वाला मेला फूलडोल के दौरान विशाल दंगल का आयोजन हुआ जिसमें अंतर्जनपदीय पहलवानों ने अपने दाव पेच दिखाएं चंदौसी क्षेत्र में कौमी एकता का प्रतीक मेला फूल डोल के दौरान, विशाल झांकियों का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न प्रकार की कलाकारो एवं झांकियां को जंनता इंटर कॉलेज से शुभारंभ होकर गांव के मुख्य मार्गो में होते हुए इस स्थान पर संपन हुई