गंगा नदी का जलस्तर एक बार फिर बढ़ने से लालगंज की कई बस्तियों में दोबारा बाढ़ का पानी घुस गया है, जिससे ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। शुक्रवार दोपहर 12 बजे तक हृदयपुर, बहुआरा, जगदीशपुर, सेमरिया, शिवपुरी कपूर दियर और रामपुर कोडरहा समेत दर्जनों गांवों में पानी भर गया। जिससे बाढ़ पीड़ितों द्वारा सुरक्षित स्थान की तलाश शुरू कर दी है।