आवास विकास स्थित जिला अस्पताल लोहिया पुरुष चिकित्सालय का विशेष सचिव सुधा वर्मा ने शुक्रवार दोपहर 01:40 बजे निरीक्षण किया।इस दौरान सीएमओ सीडीओ सीएमएस सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।विशेष सचिव ने NRC वार्ड में भर्ती 11 कुपोषित बच्चों के उपचार का हाल लिया।दूसरी मंजिल पर बने NRC वार्ड को ग्राउंड फ्लोर पर शिफ्ट कराने को निर्देशित किया।