हिमाचल प्रदेश की बुद्धिल घाटी में स्थित मणिमहेश कैलाश यात्रा से श्रद्धालुओं का दल सकुशल वापस लौट आया है। यह तीर्थस्थल भरमौर से 21 किलोमीटर दूर समुद्र तल से 13,385 फीट की ऊंचाई पर स्थित है मणिमहेश कैलाश उत्तर भारत के प्रमुख तीर्थस्थलों में से एक है। मान्यता है कि भगवान शिव मणिमहेश के कैलाश शिखर पर निवास करते हैं। यह शिखर मणिमहेश झील से दिखाई देता है।