सदर प्रखंड के रानीखावा पंचायत के रानीडीह में गुरुवार को 10 बजे जल यात्रा के साथ ही पांच दिवसीय मां मनसा की पुजा काफी धूम धाम से शुरू हो गया। जलयात्रा में काफी संख्या में महिलाएं व कुंवारी कन्याएं शामिल थी। जिन्होंने पूरे श्रद्धा के साथ मंदिर परिसर से नंगे पांव नदी माथे पर कलश लेकर नदी घाट तक पहुंची।